आज सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर, सीहोर (मध्यप्रदेश) में 10 दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर (PDC-2025) का शुभारंभ हुआ। इस शिविर में मध्यप्रदेश के 11 जिलों से आई हुई 120 वनवासी बालिकाएं सहभागिता कर रही हैं। इस 10 दिवसीय शिविर का उद्देश्य बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। शिविर के माध्यम से न केवल उनकी Personal Skills बल्कि Life Skills जैसे Leadership, Teamwork, Communication Skills, अनुशासन एवं समय पालन जैसी गुणों का भी विकास किया जाएगा। इन प्रशिक्षणों के माध्यम से बालिकाओं की छिपी प्रतिभा को निखारकर, उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाना इस शिविर का प्रमुख लक्ष्य है, जिससे वे स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर होकर जिम्मेदार नागरिक बन सकें। इस उद्घाटन सत्र में सूर्या फाउंडेशन के युवा विकास प्रमुख श्री द्रवेश भारत जी, प्रबंधक श्री सतेंद्र शर्मा जी, तथा प्राचार्या श्रीमती मीना शिवदसानी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Event Start Date: June 18, 2025 | Event End Date: June 18, 2025 | Event Venue: |
Personality Development Camp -2025